KDNEWS/राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया महिला थाने में हेल्पलाइन जनसुनवाई का उद्घाटन

0 258

महिला पीड़ितों व बालिकाओं के मामलों को ध्यान से सुना जाए और उसे त्वरित निस्तारित किया जाए- सुमन सिंह

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया महिला थाने में हेल्पलाइन जनसुनवाई का उद्घाटन
सुल्तानपुर । महिला थाने में शुक्रवार को महिला हेल्पलाइन जनसुनवाई का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह ने किया। इस अवसर पर मौजूद महिलाओं व बालिकाओं को संबोधित करते हुए सदस्य राज्य महिला आयोग सुमन सिंह ने कहा कि थाने पर आने वाली महिला पीड़ितों व बालिकाओं के मामलों को ध्यान से सुना जाए और उसे त्वरित निस्तारित किया जाए जिससे महिलाएं व बालिकाएं सुरक्षित रहें । कहा कि यदि उनकी समस्याओं को तत्काल सुना गया तो बड़ी अनहोनी जैसी घटना नहीं होगी। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मीरा कुशवाहा से अपेक्षा की कि वह थाने पर आने वाली सभी महिला शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करेगी किसी भी निर्दोष को परेशान न किया जाए जांच के बाद जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही करना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है । कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद की चेयरमैन बबिता जायसवाल व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेत्री बबिता तिवारी ने भी संबोधित किया ।अपने संबोधन में कहा कि शासन द्वारा चलाई गई इस योजना को साकार रूप देने के लिए सभी जिम्मेदार अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करें जिससे महिलाओं व बालिकाओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए संचालित हेल्पलाइनो का प्रयोग अपनी सुरक्षा में माताएं व बेटियां बहने जरूर करें जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से उन्हें बचाया जा सके । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के पैरा लीगल वालंटियर सतीश पांडे , महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक मीरा कुशवाहा, थाने की दीवान राजकुमारी सिंह , उषा सोनी ,कंचन , महिला सिपाही अर्चना रावत, प्रेमलता, रिंकी राय, दीक्षा , आदि मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.