@यूपी/अमेठी-राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत टिश्यू कल्चर केला, आम तथा पपीता की बागवानी के लिए विकास भवन में करे संपर्क-जिला उद्यान अधिकारी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जो कृषक राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत टिश्यू कल्चर केला, आम तथा पपीता की बागवानी करना चाहते हैं वे कृषक दिनांक 10 जुलाई 2020 तक अपनी खतौनी के साथ बैंक पास बुक तथा आधार कार्ड व 02 फोटो के साथ विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष संख्या 64 में सम्पर्क कर सकते हैं।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया की अधिक जानकरी हेतु संजय यादव उद्यान निरीक्षक मो0 नं0- 8840136864, प्रमोद कुमार यादव सहायक उद्यान निरीक्षक, मो0 नं0 9453088222 तथा भाष्कर प्रसाद पाण्डेय, सहायक उद्यान मो0 नं0 9451933980 से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
ये जानकारी जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।