KDNEWS लाखो की कीमत में बरामद हुआ एल्कोहल स्पिरिट

0 233

@सुलतानपुर लाखो की कीमत में बरामद हुआ एल्कोहल स्पिरिट,पुलिस के हाथ अवैध शराब कारोबारी से अब तक है दूर

सुल्तानपुर फ्लैश- जिले में अवैध शराब के जखीरे से लेकर नकली शराब बनाने की गोदाम तक पकड़ी जा चुकी है,एल्कोहल स्पिरिट दर्जनों ड्रम भी बरामद हुए है अभी हाल फिलहाल ही कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में लगभग 35 लाख अनुमानित कीमत की एल्कोहल स्पिरिट पुलिस ने बरामद किया लेकिन उस पर मालिकाना हक रखने वालो तक पुलिस अभी तक न पहुँच पाई,कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआँकला में भी नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हो चुका है,लेकिन जिले में अवैध शराब बनाने व बेचने का काम जोरो पर चल रहा है, आखिर इतनी बड़ी खेप को शराब माफिया लाते कैसे है इसे पुलिस की पेट्रोलिंग व गश्ती की निष्क्रियता कहे इसे या पुलिस का शराब माफियो से गठबन्धन कई अनसुने सवाल है जिनके जवाब मिल पाना मुश्किल नजर आता है,सूत्र बताते है कि शराब माफिया जहरीली शराब को बना सरकारी ठेको पर भी इसकी बड़ी खेप का खपत करते है इसमे आबकारी विभाग के कुछ कर्मचारियों की साठगांठ होने की खबर भी आती है अगर माना जाय की पुलिस और आबकारी विभाग के मिलीभगत बिना शराब कालाबजारी हो रही है तो करने वालो में इतनी हिम्मत कहा से आती है ये भी एक सवाल उभर कर सामने आता है, किसी भी थाना क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर अगर शराब बनाने के उपकरण बरामद हो तो सवालिया निशान उठना लाजमी है,बंधुआँकला में लगभग करोड़ो की लागत से शराब बनाने का मटेरियल पुलिस ने बरामद किया था इस अवैध फैक्ट्री का मालिक संगम सेठ निकला था इस अवैध माफिया के कई पार्टनर बन चुके है करोड़पति,और बीते दिनों कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में लगभग 35 लाख की स्पिरिट बरामद हुई है आपको बताते चले कि ये स्पिरिट ना तो पुलिस छापेमारी में बरामद हुई ना आबकारी विभाग की छापेमारी में बरामद हुई है, कंटेनर नुमा ट्रक के अन्दर ड्रमो भर शराब बनाने के एल्कोहल स्पिरिट ले जाई जा रही थी या कही बाहर से लाई जा रही थी इसकी स्पष्ट जानकारी नही है, लेकिन ड्राइवर की गलती से कंटेनर नुमा ट्रक पलट गया और ड्राइवर खलासी उसे वही छोड़ मौके से फरार हो गए ग्रामीणों ने जब सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुँची और ड्रमो में भरी एल्कोहल स्पिरिट को बरामद किया पुलिस जांच के नाम पर अभी तक खाली हाथ टहल रही है या कागजी कोरम पूरा कर रही है ये कहना अभी मुश्किल है, लेकिन शराब माफियो से दूरी पुलिस स्थिलता का प्रमाण दे रही है आखिर में एक सवाल फिर वही, कौन है इस एल्कोहल स्पिरिट का मालिक कही बड़े अवैध शराब कारोबारी से तो नही जुड़ा है इसका तार,कही उसी पार्टनरशिप में तो नही फल फूल रहा था कारोबार,जानकार बताते है कि कोतवाली देहात में बरामद हुई लगभग 35 लाख की एल्कोहल स्पिरिट से अगर शराब कारोबारी बनाते नकली शराब तो लगभग डेढ़ करोड़ की होती शराब तैयार, आखिर इतने बड़े पैमाने की शराब तस्करी करने वाले तक क्यों नही पहुँच रहे है पुलिस के हाथ,कही शराब माफियो से पुलिस मित्र पुलिस का तो नही निभा रही है फर्ज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.