KDNEWS लापता किशोर का कुएं में मिला शव
@सुल्तानपुर-लापता किशोर का कुएं में मिला शव। कल भोर से था गायब किशोर। परिजन जता रहे हत्या कर कुएं में फेंके जाने की आशंका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से निकलवाया शव। परिजनों में मचा कोहराम। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर शुरू कर दी थी तफ्शीस। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बाग़ में कुएं में मिला शव।देहात कोतवाली के बालमपुर पूरनपुर गांव का मामला