KDNEWS-विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन से संबन्धित कार्यक्रम हुआ आयोजित

0 224

@यूपी/अमेठी-विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन से संबन्धित कार्यक्रम हुआ आयोजित

चंदन दुबे की रिपोर्ट

विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर जनपद में विभिन्न गतिविधियां तेज होती जा रही है, शासन के निर्देशानुसार समस्त कार्यक्रम संपादित कराने हेतु व्यापक निर्देश जारी कर दिये गये है।विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन से संबन्धित कार्यक्रम आगामी 11 जुलाई से शुरू हो कर 31 जुलाई तक चलेगा।इस दौरान जनपद के प्रत्येक सीएससी पर परिवार नियोजन से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे,इसके अलावा जनपद में कार्यरत आशा,आशा संगिनी,स्वास्थ्य कार्यकत्रियों द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित जानकारियों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार नियोजन डा0 आर0पी0गिरी ने बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आयोजित कार्यक्रमो में इच्छुक लाभार्थियों की परिवार नियोजन के संबंध में विभिन्न गर्भनिरोधक साधनों पर जानकारी दी जाएगी,सभी परिवार नियोजन से संबंधित साधनों को निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय के समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर लगे हुए कण्डोम बॉक्स को प्रतिदिन विसंक्रमित किया जायेगा।उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान लाभार्थियों को गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा और प्रसव पश्चात आईयूसीडी सेवाओं को स्वीकार करने हेतु विशेष रूप से प्रेरित किया जाएगा।नियत सेवा दिवस (एफ.डी.एस.) का आयोजन क्रिया सील ओटी वाली चिकित्सा इकाइयों पर किया जाएगा,जहां पर संक्रमण की रोकथाम हेतु पर्याप्त व्यव्स्था होगी।उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आशाओं द्वारा गृह भ्रमण के माध्यम से परिवार नियोजन के अस्थाई साधन तथा कंडोम,छाया,एवं ओ0सी0पी0 का वितरण किया जाएगा,कम आयु में विवाह के दुष्परिणाम,देर से विवाह करने और विवाह के बाद पहले बच्चे का जन्म देर से तथा दो बच्चों के जन्म अंतराल रखने की वर्तमान परिपेक्ष में आवश्यकता पर जानकारी दी जाएगी।

डा0 आरपी गिरी ने बताया कि परिवार नियोजन की योजनाओं और कार्यक्रमों को सही मायने में धरातल पर उतारने की उनकी हरसंभव कोशिश रहती है।इसमें आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम ने भी अपनी भूमिका निभाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.