@यूपी/अमेठी-विषैले जन्तु के काटने से 13 वर्षीय किशोरी की हुई मौत
चंदन दुबे की रिपोर्ट
सूचना पर पुलिस और हल्का लेखपाल पहुचकर लास का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र कमालपुर बघैया पुर क है आपको बताते चलें कि कल शाम को सुनीता पुत्री विंध्या दीन उम्र लगभग 13 वर्ष जिसको किसी जहरीले जनवर ने काट लिया है जिससे किशोरी की मौत हो गई बताया जा रहा है कि किशोरी शाम को अपने घर में रखे भूसे जानवरो को देने के लिए लाने गई थी उसी समय उसके दाहिने पैर में काट लिया भूंसा लेकर लौटने के बाद किशोरी ने घर वालो को बताया की हमारे पैर में कुछ काट लिया है और उसके घर वाले जब तक कुछ जानने समझने का प्रयास किया तब तक किशोरी सुनीता ने अपना दम तोड दिया।सुनीता के मरने के बाद घर व गांव में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर छायी हुई है।
वहीं मौके पर सुचना पाकर हल्का लेखपाल व जामो थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।