KDNEWS-वृक्ष के बगैर मानव जीवन की नहीं की जा सकती है कल्पना-थाना अध्यक्ष मनबोध तिवारी

0 202

@सुलतानपुर-कूरेभार थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनबोध तिवारी ने किया पौधरोपण

वृक्ष धारा के आभूषण है — थाना अध्यक्ष

कूरेभार सुल्तानपुर
पौध रोपण दिवस के अवसर पर रविवार को कूरेभार थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनबोध तिवारी ने पौधरोपण किया। पौधरोपण के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है। जिस तरह हम अपने पुत्रों की देखभाल करते हैं। उसी तरह पौध की भी देखभाल करना जरूरी है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया अगर वृक्ष नहीं रहे तो मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। वृक्ष हमें हमारे जीवन का सबसे बहुमूल्य चीज देता है वह कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर हमारे लिए ऑक्सीजन छोड़ता है।
इस मौके पर उपनिरीक्षक के पी वर्मा , एस के पटेल, मृदुल मयंक पाण्डेय , अशोक गौड़ , कमलेश दुबे , सिपाही जय प्रकाश मौर्या,आलोक यादव, जितेंद्र कुमार, संजय शर्मा, पुनीत चौरसिया, दीवान विनोद पाण्डेय, दिनेश कुमार, वीरेंद्र , महिला सिपाही , राजकुमारी गुप्ता आदि लोगो ने भी पौधरोपण किया।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.