KDNEWS/सुलतानपुर-कोरोनो संक्रमण पर शासन के निर्देशानुसार पर आई0सी0सी0सी0 के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

0 291

डीएम की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम के लिये बैठक हुई आयोजित।*

      सुलतानपुर 04 सितंबर2020जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के निर्देशानुसार रात्रि 09.00बजे से आई0सी0सी0सी0 के सम्बन्ध में  बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में  डीएम ने दिनांक 03.09. 2020 को 54 व्यक्ति  कोविड-19 धनात्मक पाए गए थे धनात्मक पाए गए व्यक्तियों में से दो व्यक्ति को छोड़कर सभी को ट्रेस आउट कर लिया गया है सीएमओ को निर्देश दिया गया कि आरआरटी एवं एनम आशा के माध्यम से सभी का इलाज कराने हेतु कार्रवाई कराएं एक महिला शहनाज शेख की मृत्यु हो गई है मृत्यु की ऑडिट रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देश सीएमओ को दिए गए होम आइसोलेशन L1आईसीसी L2 L3 में इलाज करा रहे सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी कर उनके संबंध में उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी सीएमओ  को  दिया गया
       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, शमशाद हुसैन मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लालजी गौतम उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.