KDNEWS/सुलतानपुर-जिलाधिकारी ने BSA कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, मिली खामियां

0 238

जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।एक कर्मचारी नीरज श्रीवास्तव कार्यालय में नहीं थे,साफ सफाई को लेकर दिया निर्देश, विभाग में मचा हड़कंप

        सुलतानपुर 29 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज पूर्वान्ह 10ः10 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। इस कार्यालय में राजकीय तथा परिषदीय कर्मचारियों को मिलाकर कुल 09 लिपिक तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/ड्राइवर कार्यरत हैं। एक कर्मचारी नीरज श्रीवास्तव कार्यालय में नहीं थे, इनके हस्ताक्षर समय के अंकन के साथ उपस्थिति पंजिका में कराया जाय।

अजीत कुमार श्रीवास्तव अवकाश पर हैं इनका अवकाश प्रार्थना पत्र दिनांक 25.09.2020 को उपस्थिति पंजिका में रखा गया है, जिसे बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्टेनों जे0पी0 तिवारी को निर्देशित किया गया कि कोई भी अवकाश प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर उसी तिथि में ही स्वीकृत कराया जाय। बी0एस0ए0 चैम्बर साफ था, परन्तु और साफ-सफाई अपेक्षित है। शासन के मंशानुसार सभी अधिकारी को अपने कार्यालय में बैठकर प्रतिदिन जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह प्रतिदिन समय से कार्यालय में बैठ कर जनता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.