KDNEWS/सुलतानपुर-पत्रकार की पुत्री को जिंदा जलाने के मामले पर देर रात इलाज के दौरान हुई मौत

0 408

ANCHOR- सुल्तानपुर में आज सोमवार को पुरानी रंजिश में युवती को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि हाथ पैर बांध कर उसपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी गई। आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि घटना के घण्टो बाद पुलिस मौके पर नही पहुंची।

वीओ- दरअसल ये मामला है बल्दीराय थानाक्षेत्र के टदरसा मजरे ऐंजर गांव का। इसी गांव के रहने वाले प्रदीप सिंह का गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद हो गया था जिसमें एक लोगों की मौत हो गई थी, जिसके चलते संदीप जेल में बंद है।सोमवार को उसकी पत्नी जेल में मिलने के लिये अपने पति संदीप के पास जा रही थी। इसकी एक बेटी का स्नातक की परीक्षा देने गई हुई थी। घर पर उसकी बड़ी बेटी श्रद्धा अकेले थी। वह घर के सामने नल पर पानी भर रही थी। इसी बीच पीछे से घात लगाये पारसौली के रहने वाले जयकरन, महंते सुभाष ने उसे पकड़ लिया और मुँह और पैर बांध कर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

बाईट-श्रद्धा सिंह- घायल एवं पीड़ित लड़की

वीओ-वहीँ लड़की के शोर मचाने के बाद आस पास के लोग एकत्रित हुये और आनन फानन उसे धनपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों की माने तो श्रद्धा करीब 80% जल चुकी है। हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

बाईट- चिकित्साधिकारी- धनपतगंज सीएचसी

वीओ- चौकाने वाली बात तो ये है घटना के बाद घण्टों बीत गया। पुलिस को सूचना भी दी गई, लेकिन लापरवाह बल्दीराय पुलिस काफी देर बात तक वहां नहीं पहुंची थी। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।
इस मामले पर क्या कहते है पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर

इलाज के दौरान पत्रकार की पुत्री की हुई मौत ।
परिजनों में मचा कोहराम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.