KDNEWS-12 देशी बम, जिंदा कारतूस और असलहे के साथ पकड़े गए 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाश।
सुलतानपुर– एसपी शिवहरि मीणा के नेतृत्व में 12 देशी बम, जिंदा कारतूस और असलहे के साथ पकड़े गए 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाश। दिलशाद उर्फ़ नक्के और पप्पू उर्फ अलीम कसाई चढ़े पुलिस के हत्थे। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात देवेंद्र सिंह को मिली सफलता। गैंगस्टर और गोकशी में चल रहे थे वांक्षित। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के जूडापट्टी गांव से जुड़े बदमाश। सीओ लालचंद चौधरी बोले, न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जा रहे बदमाश।
पुलिस की तरफ जारी हुआ प्रेस नोट
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान पुरुस्कार घोषित व वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा आज दि0 1/7/20 को थाना हाजा पर दौराने गस्त रात्रि मे मुखविर सूचना पर निम्न अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया नं01. पप्पू उर्फ अलीम कसाई पुत्र कल्लू निवासी जूडाट्टी थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर जो थाना हाजा का मजारिया एचएस नं0 36( ए) है इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा दि0 29/6/20 को 25,000/रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था जो चौकी क्षेत्र बाबूगंज के भरुउकुआ के पास से एक अदद अध्धी 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया यह निम्न मुकदमो मे वांछित है –
- मु0अ0सं0 270/20 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर अधि0 थाना को0 देहात
- मु0अ0सं0 277/20 धारा 3/5A/8 गोबध निवारण अधि0 थाना को0 देहात
- मु0अ0सं0 48/20 धारा 3/5/8 गोबध निवारण अधि0 थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ
व नं02- अभियुक्त- दिलशाद उर्फ नक्के पुत्र बल्लू निवासी जूडापट्टी थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महदोय सुलतानपुर द्वारा दि0 29/6/20 को 25,000/रु0 का पुरुस्कार घोषित किया गया था को मुखविर सूचना पर चौकी क्षेत्र बाबूगंज के भरुऊकुआ से नाजायज 12 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया । जो पूर्व से निम्न मुकदमे मे वाछिंत था ।
1, मु0अ0सं0 277/20 धारा 3/5A/8 गोबध निवारण अधि0 थाना को0 देहात
उपरोक्तो के विरुध्द बरामदगी के आधार पर क्रमशः 3/25 आर्मस एक्ट व 4/5 Exp Act मे जेल रवाना किया जा रहा है उपरोक्त अभियुक्तगण एक सातिर किस्म के अन्तर जनपदीय गोकस है इनके विरुद्ध जनपद सुलतानपुर , प्रतापगढ व अमेठी मे गोकसी के काफी अभियोग पंजीकृत है । इनकी गिरफ्तारी से जन सामान्य मे काफी उत्साह है व पुलिस के प्रति काफी सम्मान की भावना बढी है लोगो द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.देवेन्द्र सिंह – प्र0नि0 थाना को0 देहात सुलतानपुर
- सुनील कुमार पाण्डेय – उ0नि0 (चौकी प्रभारी बाबूबगंज )थाना को0 देहात सुलतानपुर
- रामराज – उ0नि0 थाना को0 देहात सुलतानपुर
- पवन यादव – का0 थाना को0 देहात सुलतानपुर
- वृजेश कुमार सिह – का0 थाना को0 देहात सुलातनपुर
- अशोक कुमार – का0 थाना को0 देहात सुलातनपुर
- बालेन्द्र कुमार यादव – का0 थाना को0 देहात सुलतानपुर
- धर्मेन्द्र कुमार – का0 (चौकी बाबूगंज) थाना को0 देहात सुलतानपुर
- अमित कुमार – का0 (चौकी बाबूगंज) थाना को0 देहात सुलतानपुर
*पुलिस अधीक्षक* *सुलतानपुर*