KDNEWS-25 हज़ार का इनामिया सुलतानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
https://youtu.be/krG7wFuO5xg
KDNEWS-25 हज़ार का इनामिया गिरफ्तार,
सुल्तानपुर पुलिस को आज रविवार को बड़ी सफलता मिली है। लंबे अरसे से फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामिया शिवशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध असलहा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। शिवशंकर के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में 11 मुकदमें दर्ज है।
दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के जुड़ुपुर रेलवे क्रोसिंग के पास का। जहाँ मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और कुड़वार पुलिस ने छापेमारी करते हुये 25 हज़ार के इनामिया शिवशंकर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध असलहा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। कुड़वार थानाक्षेत्र के रवनिया पश्चिम के रहने वाले शिवशंकर पर सुल्तानपुर और अमेठी में 11 मुकदमें दर्ज हैं और उसपर गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर की भी कार्यवाही हो चुकी है। फिलहाल इसके पकडे जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बाइट-डॉ सतीश चंद्र शुक्ला- सीओ सिटी सुल्तानपुर