KDNEWS/SLN-बाबा सिंह व राका सिंह गिरफ्तार,मंगलवार की सुबह हुई मुठभेड़ में एक दरोगा के साथ 3 इनामियाँ बदमाश भी हुए घायल

0 820

[22/09, 06:55] KD NEWS: सुलतानपुर

सुलतानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनदहाड़े व्यवसायी हत्याकांड में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे । फरार अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने गठित की टीम, जल्द ही होगी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी । गोसाइगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर चौराहे पर हुई थी व्यवसायी की हत्या ।बताते चलें कि स्वाट टीम व थाना-गोशाईगज के SSI शिवाकांत त्रिपाठी ने उघ़ड़पुर बाजार में हुये हत्याकाण्ड का सफल अनवारण करते हुये दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन पर स्वाट टीम व थाना गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा 16 सितम्बर को उघड़पुर बाजार में दिनदहाड़े हुई व्यापारी भूपेन्द्र सिंह उर्फ टिन्कू निवासी ग्राम जासापारा,हत्याकाण्ड में संलिप्त दो अभियुक्त बाबा सिंह और उर्फ राका सिंह को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में संलिप्त अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने मीडिया को जानकारी दी
[ अभी सोमवार को पुलिस ने इस मामले पर खुलासा ही किया था कि मंगलवार की सुबह लगभग चार बचे इनामियाँ अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़ हो गई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वाट टीम के सयुक्त आंपरेशन में हत्या करने वाले तीन बदमाश को मुठभेड में गिरफ्तार किया गया । जिसमें एक पुलिस सब इस्पेक्टर को भी गोली लगी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.