KDNEWS/अमेठी-जंगल में मिला लटका हुआ शव, पुलिस मौके पर पहुची

0 414

यूपी/अमेठी-जंगल में मिला लटका हुआ शव, पुलिस मौके पर पहुची

चंदन दुबे की रिपोर्ट

मामला अमेठी के थाना क्षेत्र संग्रामपुर के ग्रामसभा ठेंगहा के कोलवा का है।जहाँ पर आज सुबह ही राकेश यादव 28 वर्ष पुत्र पारस यादव का बगल के ही जंगल में एक बाग के एक पेड़ में लटका हुआ शव मिला।

जब आसपास के लोग वहा जंगल मे गए तो देखा की वहा पर किसी युवक का शव पेड़ से लटक रहा है तत्काल वही के लोगो ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस पहुची लाश का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लटकता हुआ शव देखकर आसपास के लोगो ने बताया कि राकेश यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र पारस यादव आर्थिक परेशानियों से पिछले कुछ दिनों से परेशान थे।वही मृतक का एक 2 साल का बच्चा भी है। वही मृतक का एक भाई सेना का जवान भी है।परिवारों वालो का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.