KDNEWS/अमेठी-सीमा सुरक्षा बल के एक सेवानिवृत्त सैनिक ने डीएम से की शिकायत,शस्त्र लाइसेंस मेरे मूल पते पर नही किया जा रहा है पंजीयन

0 285

यूपी/अमेठी-सीमा सुरक्षा बल के एक सेवानिवृत्त सैनिक ने डीएम से की शिकायत,शस्त्र लाइसेंस मेरे मूल पते पर नही किया जा रहा है पंजीयन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

सीमा सुरक्षा बल के एक सैनिक ने आज दिनांक 22/09/2020 को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में जाकर एक शिकायती पत्र दिया कि उनका शस्त्र लाइसेंस उनके स्थाई निवास के पते पर पंजीयन किया जाय क्योंकि उनका शस्त्र लाइसेंस जहा पर पहले नौकरी करते थे वहां के पते पर था।

मामला जनपद अमेठी के गौरीगंज जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार का है जहा पर आज 22/09/2020 को राम प्रसाद तिवारी पुत्र स्व भगवान दास तिवारी बरनाटीकर थाना गौरीगंज ने अपने शस्त्र लाइसेंस को अपने गृह जनपद में पंजीयन कराने के लिए शिकायत की।इससे पूर्व सीमा सुरक्षा बल का शस्त्र लाइसेंस जम्मू कश्मीर में तैनात रहकर वही पर बना था।जिसका लाइसेंस नं 146/DMK/JC/AL/ARMS गन DBBL गन नं 3312012 दिनांक 28/01/2010 को सक्षम अधिकारी से प्राप्त किया था।प्रार्थी सेवा निवृत्त होकर अपने मूल निवास पर रहते हैं।अपने शस्त्र लाइसेंस को अपने मूल निवास पर कराना चाहते हैं।उक्त हेतु कार्यालय पर NOC का सत्यापन कार्यालय में उपलब्ध है।उक्त लाइसेंस को जनपद में पंजीयन कराने की आवेदन किया है।

राम प्रसाद तिवारी ने बताया की मैं आज जिलाधिकारी के पास आया था कि मेरा शस्त्र लाइसेंस हमारे गृह जनपद में पंजीयन किया जाय हमने तीन बार शिकायत की है और हमे जम्मू कश्मीर में भी शिकायत की है।एक साल से मैं परेसान हु आज फिर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.