KDNEWS-उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री ने निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण व दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0 324

@यूपी/अमेठी-उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करके दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चंदन दुबे की रिपोर्ट

शुकुल बाजार अमेठी राज्यमंत्री सुरेश पासी ने गोमती नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बताते चलें विकासखंड के पाली ग्राम में गोमती नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का राज्यमंत्री सुरेश पासी ने निरीक्षण किया और अधिकारियों कर्मचारियों को शीघ्र ही पुल निर्माण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही प्रोजेक्ट मैनेजर ने राज्यमंत्री को आश्वासन दिया कि सितंबर 2021 तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा। बताते चलें आजादी के बाद से लेकर आज तक क्षेत्रवासी सहित राजेश प्रताप सिंह ने इस पुल की मांग जनप्रतिनिधियों से कर रहे थे लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया जबकि विकासखंड के पांच पुरवा नदी उस पार भी बसे थे जिनकी खेती-बाड़ी नदी के इस पार होने से तथा पाली ग्राम सभा के लोगों की खेती बाड़ी नदी के उस पार होने से किसानों समेत क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जब क्षेत्र वासियों ने इस समस्या से राज्यमंत्री को अवगत कराया तो उन्होंने क्षेत्र वासियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए पुल निर्माण का आश्वासन दिया और जब पुल निर्माण का कार्य शुरू है तब बीच-बीच में राज्यमंत्री जाकर पुल निर्माण का तथा उसकी गुणवत्ता का समीक्षा कर रहे हैं तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्माण के लिए कह रहे हैं।

राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा चुनाव के दौरान हमने क्षेत्रवासियों से इस पुल के निर्माण के लिए वादा किया था और वह वादा हमने पूरा किया क्षेत्र का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्रथम प्राथमिकता है साथ ही साथ उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे फलदार वृक्षों का रोपण भी किया उन्होंने कहा मानव जीवन के लिए प्रकृति के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए तथा आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम 10 वृक्षों का वृक्षारोपण करना चाहिए तथा उनकी देखरेख भी करना चाहिए राज्यमंत्री ने कहा चाहे क्षेत्र की सड़कें हो या फिर विद्युत की समस्या हो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है हर घर तक बिजली हर गांव तक सड़क और हर घर को पानी उपलब्ध होगा। वही इस पुल के निर्माण से क्षेत्र वासियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है क्षेत्रवासियों का कहना है कि आजादी के बाद से ही लगातार पुल निर्माण की मांग की जा रही थी लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया अब जब क्षेत्रीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री के प्रयास से इस पुल का निर्माण हो रहा है तो हम क्षेत्रवासियों को विशेष सहूलियत होगी साथ ही साथ विकास खंड के पांच पुरवा जो विकास से कोसों दूर थे अब विकास की मुख्यधारा में जुड़ जाएंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ ओमकार नाथ सिंह,भाजपा अध्यक्ष संकर बाक्स सिंह,पाली के राजा सिद्धार्थ विजय सिंह, सहित क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.