@यूपी/अमेठी-उपजिलाधिकारी तिलोई ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाय
चंदन दुबे की रिपोर्ट
कोरोना के फैलते संक्रमण व बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या को देखते हुए सूबे की सरकार द्वारा घोषित किए जाने वाले 55 घण्टे का लॉकडाउन का प्रशासन कड़ाई से अनुपालन कराएगा उप जिलाधिकारी ने क्षेत्र के विभिन्न कस्बों और बाजारों का भ्रमण कर आम जनमानस को जागरूक किया एसडीएम ने कहा कि सड़कों पर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा और मेडिकल स्टोर छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी उसका अनुपालन न करने वाले दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी ने शुक्रवार को कस्बा मोहनगंज तिलोई इन्हौना सेमरौता राजा फतेहपुर अहोरवा भवानी सहित अन्य कई कस्बों व चौराहों भ्रमण किया टीम ने कहा कि आज से सोमवार सुबह 55 घंटे का एक जिला ग्राम घोषित किया गया है उन्होंने बताया कि सड़कों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले आवश्यक कार्य के लिए सिर्फ अस्पताल मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि लॉक डाउन का कड़ाई के साथ संपन्न कराए जाने की जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्ष को सौंपी गई है अगर इस अवधि में कोई भी दुकानें खुली पाई जाती है तो उस दुकानदार खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा उन्होंने बताया कि अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वह अपने घर से बाहर निकलने की वजह प्रशासन को अवगत कराएं।