@यूपी/अमेठी-गांव गांव जाकर टीम संचारी रोगों व कोरोना के बारे में लोगो को कर रही जागरूक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
कोरोना के खिलाफ जंग के साथ ही संचारी रोगों पर भी प्रभावी अंकुश लगाने एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है।जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह 31 जुलाई तक चलेगा।इसी क्रम में मंगलवार को बढपुर ब्लॉक भादर के विभिन्न गावो में लोगों को संचारी रोगों और कोरोना के बारे में जागरूक किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी भीखुल्लाह ने बताया कि मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया,दिमागी बुखार, फाइलेरिया आदि संचारी रोग अधिकतर वर्षा ऋतु में फैलते हैं।लोग लापरवाही के चलते इनके शिकार हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मी गली-मोहल्लों में नालियों और सडकों की साफ सफाई के साथ-साथ फागिंग और लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव करने के साथ ही संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
उन्होने बताया कि संचारी रोग और कोरोना से बचाव के लिए आशा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है।उन्होंने लोगों से अपील की कि घर के आस पास पानी न इकट्ठा होने दें,घर में साफ सफाई रखें , बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं मच्छरों से बचाव,सादे पानी को उबालकर पीने के साथही बिना चिकित्सक के सलाह के किसी प्रकार की दवा का सेवन न करें।उन्होंने बच्चों में होने वाले किसी बुखार को गंभीरता से लेने की बात कही।
उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के उपाय भी बताये कहा कि जरुरत पड़ने पर ही घर से निकलें,मास्क पहनें,दो गज की दूरी बनाये रखें और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें।