KDNEWS पंचराम के सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह हुआ आयोजित।

0 407

@सुलतानपुर 30 जून/उप निदेशक सूचना, अयोध्या मण्डल, अयोध्या डॉ0 एम0डी0 सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर में पंचराम, मददगार, जिला सूचना केन्द्र की आज 30 जून, 2020 को अधिवर्षिता आयु पूर्ण होने पर भव्य सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया। श्री पंचराम ने विभागीय सेवा 40 वर्ष 09 माह 28 दिन का लंबा एवं बेदाग कार्यकाल पूर्ण किया है। 
        उप निदेशक सूचना डॉ0 सिंह ने विदाई समारोह कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि श्री पंचराम एक जिम्मेदार, निष्ठावान तथा मिलनसार कर्मचारी रहे और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में आने के पश्चात सभी अधिकारी/कर्मचारी को एक दिन सेवानिवृत्त होने की सतत् प्रक्रिया है और पंचराम भी  इसी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जिसका अनुसरण सभी राजकीय कार्मिकों को करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात अब ईश्वर की भक्ति में आशक्ति से कल्याण होगा।
        विदाई समारोह में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी, दूबेपुर के0के0 सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि पंचराम एक कर्तव्यनिष्ठ राजकीय कर्मचारी हैं, जो राजकीय सेवा से निवृत्ति होने के पश्चात भी सामाजिक सेवा से जुड़े रहेंगे तथा पूरा विश्वास है कि आजीवन समाज और देश को अपना योगदान प्रदान करते रहेंगे। ईश्वर श्री पंचराम को स्वस्थ और दीर्घायु रखे। 
       इस अवसर पर उप निदेशक सूचना व प्रभारी जिला सूचना अधिकारी एवं लेखाकार कृपा शंकर मौर्य द्वारा श्रीराम दरबार स्मृति चिन्ह, शाल/अंगवस्त्र, छाता, श्रीराम चरित मानस आदि पंचराम को भेंट कर दीर्घायु होने की कामना की। जबकि सुरेश कुमार सरोज, संरक्षक जिला सूचना केन्द्र द्वारा शाल, डायरी, पेन एवं गीता भेंट किया गया। वहीं राजेश कुमार, रोहित, सौरभ आदि द्वारा राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की गयी।

विदाई समारोह का संचालन कृपा शंकर मौर्य, लेखाकार द्वारा करते हुए पंचराम के सेवाओं पर प्रकाश डाला गया। वहीं सुरेश कुमार सरोज आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर कम्प्यूटर आपरेटर रोहित यादव, राहुल, सौरभ रावत सहित मण्डल सूचना कार्यालय से आये कर्मचारी राजीव मौर्य आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

Leave A Reply

Your email address will not be published.