@यूपी/अमेठी-पीपरपुर थाना क्षेत्र में लड़की हुई दरिंदगी का शिकार,साजिश कर किया गैंगरेप कई घण्टो बाद आरोपी युवको पर दर्ज हुआ मुकदमा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
दो युवकों पर दर्ज हुआ मुकदमा,दोनो पुलिस हिरासत में
पीपरपुर थाना क्षेत्र में दरिंदगी का मामला आया सामने, साजिश के तहत लड़की को ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया,घटना करीब दो दिन पूर्व की बताई जा रही।घटना की सूचना देने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने से परहेज करती रही पुलिस, काफी जद्दोजहद के बाद आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा,मामले में उचित कार्यवाही के बजाय उसे तोड़ मरोड़कर पेश करने व सही घटना को छिपाती नजर आ पुलिस,आरोपी जितेंद्र उपाध्याय व शुभम मौर्य निवासी भोजपुर-पीपरपुर के खिलाफ घटना की सूचना देने के कई घण्टो बाद दर्ज हुआ साजिश व दुष्कर्म का मुकदमा।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।पीड़िता का मेडिकल व अन्य कार्यवाहियो को पूरा कराने में जुटी है पुलिस।
घटना ठाकुर बलभद्र सिंह जूनियर हाई स्कूल के पास की बताई जा रही घटना।
