KDNEWS प्रवासियों व उनके परिवारों की जांच के लिए MMU की मोबाईल बैन पहुँच रही है गांव गांव

0 295

https://youtu.be/a_x7thKo3Ds
KDNEWS प्रवासियों व उनके परिवारों की जांच के लिए MMU की मोबाईल बैन पहुँच रही है गांव गांव

सुल्तानपुर-

कोविड19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद सुलतानपुर के जिलाधिकारी सी इंदुमती के निदेश पर फरीदीपुर के KNI में आ रहे प्रवासियों की जांच चल रही हैं तो वही CMO के निर्देश पर MMU की मोबाईल बैन भी गांव में पहुंच कर जांच से छुटे प्रवासियों के साथ साथ उनके परिवार व गांव के लोगो की जगह जगह कैम्प के माध्यम से जांच की जा रही हैं। इसी कड़ी में कूरेभार ब्लॉक के शुक्लहिया सलीमपुरग्रंट गांव के पास स्थित प्राइमरी स्कूल में सोमवार को स्वास्थ्य टीम ने कूरेभार स्वास्थ्य अधीक्षक अनुराग पांडेय के नेतृत्व में गांव के 60 लोगों के सेम्पल लिए गए ।इस जांच में गांव के जागरूक लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर जांच में हिस्सा लिया। मौके पर बीपीएम अतुल सिंह,कृष्ण मोहन तिवारी,समेत ग्रामप्रधान व गांव के सफाईकर्मी समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.