KDNEWS प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रशिक्षित कराये जाने के संयुक्त सचिव ने किया वीडियो कांफ्रेंसिंग
@सुलतानपुर 30 जून/ संयुक्त सचिव, भारत सरकार श्री अमृत अभिजात ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से गरीब कल्याण रोजगार अभियान के सम्बन्ध में समस्त जिलाधिकारियों को निर्धारित 25 प्रकार के कार्यों में स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने, कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का सर्वे कराने तथा रानी मिस्त्री को प्रशिक्षित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, डीसी मनरेगा विनय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित