KDNEWS-युवा कांग्रेसियो का अनोखा प्रदर्शन,डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का बीन बजाकर किया विरोध

0 241

@अमेठी-युवा कांग्रेसियो का अनोखा प्रदर्शन,डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का बीन बजाकर किया विरोध

चंदन दुबे की रिपोर्ट

अमेठी जिले के विकास खण्ड भादर के परसोईया गाँव में रविवार को युवा कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी द्वारा पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भैंस के आगे बीन बजाकर किया प्रदर्शन वही मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार इतनी विपरीत परिस्थित के दौर में किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत के समय में पेट्रोल-डीज़ल में लगातार वृद्धि की जा रही है इतिहास में पहली बार पेट्रोल से ज्यादा डीज़ल महँगा हुआ है निश्चित रूप से यह गरीबो किसानों के साथ मजाक है और मौजूदा अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अब कहा है यूपीए सरकार के समय में सामान्य मूल्य बृद्धि पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को चूड़ियां भेज रही थी अगर वह सच मे लोकतंत्र की अनुयायी है तो इस समय भी बड़े अधिक मूल्य वृद्धि का मौजूदा प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेजकर अपना विरोध दर्ज कराये आज मूल्य वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस के साथियों के साथ भैस के सामने बीन बजाकर हम सब युवा साथीयो ने अपना विरोध दर्ज कराया है,और भारत सरकार को बड़े मूल्य वृद्धि को वापस लेने को कहा गया है अगर मोदी सरकार हम सबकी बात को गम्भीरता से नही लेती है तो हम अब युवक कांग्रेस के लोग आगे भी किसी हद तक संघर्ष करने को तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.