KDNEWS-संग्रामपुर पुलिस द्वारा 25,000 का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

0 407

@यूपी/अमेठी-संग्रामपुर पुलिस द्वारा 25,000 का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना संग्रामपुर अपने हमराहियो द्वारा मुखबिर की सूचना पर विशेषरगंज अमेठी रोड नहर पुलिया विशेषरगंज के आगे से रूपये 25,000/ पुरस्कार घोषित अपराधी सत्यम पाण्डेय पुत्र गिरजा शंकर पाण्डेय नि0 गडेरी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 1800/ रु0 नगद के साथ समय करीब 6:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया।

सत्यम पाण्डेय से जब बरामद रुपये के बारे मे पूछताछ किया गया तो बताया कि थाना क्षेत्र संग्रापुर के ग्राम पुरेतालुकदार गोरखापुर मे दिनांक 28/29.12.19 की रात दो घरो में तथा दिनांक 16.12.19 ठेगहा बाजार से परचून की दुकान में चोरी किया था, उन्ही चोरियों में से 1800 रुपये जो बचे थे वही है।उक्त चोरियो के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 373/19 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 392,393/19 धारा 457/380 का अभियोग पंजीकृत किया गया था बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है।थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.