@यूपी/अमेठी-सीआरपीएफ केंद्र त्रिसुंडी में डी ग्रुप कर्मचारी की कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
चंदन दुबे की रिपोर्ट
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर त्रिसुंडी अमेठी के हॉस्पिटल में तैनात सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों बुधवार देर रात मौत हो गई, वृहस्पतिवार सुबह सूचना पर ग्रुप सेंटर DIG दलजीत सिंह लक्खा ने पहुंचकर कर घटना का निरीक्षण कर पीपरपुर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा दिया,बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया अधिक शराब पीने से कर्मचारी की मौत की वजह बताई जा रही है मृतक बिहार के छपरा जिले के समहोता गांव का रहने वाला है।सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में डी ग्रुप कर्मचारी के पद पर तैनात था ग्रुप केंद्र के पास त्रिसुंडी गलोटिया आटा मील के सामने देवीलाल जायसवाल के यहाँ कमरा लेकर रहता था।
पीपरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।