KDNEWS/सुलतानपुर-CDO अतुल वत्स ने अचानक बल्दीराय तहसील क्षेत्र ने हो रहे विकास कार्य का किया निरीक्षण।

0 457

CDO अतुल वत्स ने अचानक बल्दीराय तहसील क्षेत्र ने हो रहे विकास कार्य का किया निरीक्षण।

साथ ही साथ गोसंरक्षण केंद्र व हेल्थ वेलनेस सेंटर का लिया जायजा।

अचानक निरीक्षण से कर्मियों में हड़कम्प मच गया।


गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सगोली बारात घर, हेल्थ वैलनेस केंद्र बल्लीपुर का निरीक्षण किया गया, प्रगति संतोषजनक पायी गयी। साथ ही वृहद गोसंरक्षण केंद्र हलियापुर को भी देखा गया जहाँ नवीन कार्य – गोबर की लकड़ी, लट्ठे एवं गमले हेतु कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया ।बताते चलें कि सीडीओ अतुल वत्स ने अचानक बल्दीराय तहसील के वल्लीपुर हेल्थ वेलनेश सेंटर जा पहुंचे वहां की हकीकत देखी ,बारात घर की साफ सफाई पर नजर दौड़ाई। हलियापुर के वृहद गो संरक्षण केंद्र पर भी पहुँचे।वहां पर पशुओं के चारे से लेकर,चिकित्सा आदि की भी जानकारी लिये।गोबर से लकड़ी,गमले, आदि तैयार करने नई योजना को मूर्तिरूप देने को कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.