KDNEWS/सुलतानपुर-जिला अस्पताल में एक घायल लावारिश व्यक्ति की अंकुरण परिवार बना मददगार

0 339

घायल बुजुर्ग का मरहम पट्टी कर दी राहत

(सुल्तानपुर)जिनका कोई नही होता उनके लिए अंकुरण परिवार बन जाता है मददगार।किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार इन पंक्तियों को चरितार्थ कर रहे है अंकुरण के युवा।
जिला अस्पताल में एक व्यक्ति लावारिश घायल पड़ा था,, पैर के घाव में अनगिनत कीड़े पड़े थे ।बदबू और मक्खियों से घायल परेशान था।जिससे उनके पास कोई नही जा रहा था।स्वतंत्र चेतना समाचार के जरिये सूचना मिली तो अंकुरण फॉउंडेशन के अभिषेक सिंह अपनी टीम मुकेश और प्रदीप के साथ बर्न वार्ड पहुंचे। घाव की साफ- सफाई की व्यक्ति के मल मूत्र को साफ किया। घाव में कीड़े साफ किये और मलहम पट्टी करके जिला अस्पताल के सेप्टिक वार्ड में रखा है।
अंकुरण के युवाओ ने व्यक्ति को भोजन कराया।
पूछताछ पर व्यक्ति ने केवल अपना नाम राम मिलन यादव बताया अंकुरण के युवा आगे भी व्यक्ति की देखभाल करेंगे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.