सुल्तानपुर: किशोरियों से घर में घुसकर दुराचार की कोशिश, पुलिस पर आरोप

20

किशोरियों से घर में घुसकर दुराचार की कोशिश, पुलिस पर आरोप

सुल्तानपुर। जिले के देहात थाना क्षेत्र में नाबालिग बहनों के साथ दुराचार की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि 27 अगस्त की रात कुछ दबंग घर में घुस आए और अकेली मौजूद किशोरियों के साथ जबरदस्ती करने लगे। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना को कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ितों का कहना है कि देहात पुलिस दबंगों को संरक्षण दे रही है, जिसके चलते परिवार लगातार दहशत में है। बेटियों की सुरक्षा को लेकर घर वाले परेशान हैं और न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

इस पूरे मामले में सीओ लम्भुआ का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर मिल चुकी है और मामले की जांच कराई जाएगी।

बिहार वोटर लिस्ट: कोर्ट ने कहा- दावे और आपत्तियां की जा सकती हैं दाखिल।

Comments are closed.