कुड़वार में अवैध रूप से चल रहा जनसुविधा केंद्र SDM ने किया सील,अनियमितता।
कुड़वार बाजार के आदर्श जनसुविधा केंद्र पर SDM सदर का छापा, केंद्र सील।
भदैंयां ब्लॉक का सेंटर कुड़वार में चल रहा था, अनियमितता पकड़ते ही की गई कार्रवाई
सुलतानपुर। शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी (सदर) बिपिन कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को कुड़वार बाजार स्थित आदर्श जनसुविधा केंद्र पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय नोडल सीएससी सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
जांच के दौरान सामने आया कि केंद्र की आईडी का संचालन नियमानुसार नहीं किया जा रहा था, और यह केंद्र भदैंयां ब्लॉक के बजाय कुड़वार में संचालित हो रहा था। अनियमितता पाए जाने पर SDM सदर ने तत्काल प्रभाव से जनसुविधा केंद्र को सील करा दिया।
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार नगर दुर्गेश यादव, राजस्व निरीक्षक इन्द्र प्रताप सिंह और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई प्रचलित नियमों के तहत की जा रही है।
SultanpurNews #SDMAction #CSC #JanSuvithaKendra #BreakingNews #UPNews #Inspection #AdministrationAction #Kudwar #BhdaianBlock
दिल्ली बम ब्लास्ट के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च, जिलाध्यक्ष बोले—सुरक्षा में चूक
Comments are closed.