कूरेभार सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत मेगा स्वास्थ्य कैंप

32

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत कूरेभार सीएचसी में मेगा कैंप आयोजित

कूरेभार (सुल्तानपुर)। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार में मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष कटका प्रदीप शर्मा ने किया।

इस अवसर पर जिले से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ स्थानीय चिकित्सक भी मरीजों के इलाज में जुटे रहे। जिले से पहुँचे डॉक्टरों में डॉ. श्याम करन (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. जीसान (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. रंजीत पटेल (जनरल सर्जन), डॉ. अमित कौशिक (जनरल सर्जन), डॉ. राम धीरेन्द्र (जनरल फिजिशियन) और डॉ. आयुषी श्रीवास्तव (स्त्री रोग विशेषज्ञ) शामिल रहे। वहीं कूरेभार सीएचसी से डॉ. अंजू चौहान (डेंटल सर्जन), डॉ. वीरेंद्र गौतम, डॉ. यशवंत आजाद (बाल रोग विशेषज्ञ) व चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियस दीक्षित ने सहयोग किया।

कैंप की देखरेख सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेश प्रताप सिंह ने की। उनके साथ आयुष विभाग के दो डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट राधेश्याम, फार्मासिस्ट अरुण उपाध्याय व रवि चक्रवाल, बीपीएम अतुल सिंह, बीसीपीएम रंजीत रस्तोगी और एआरओ सत्यम अग्रहरि भी सक्रिय रहे।

सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस मेगा कैंप में कुल 486 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। अधीक्षक डॉ. शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मरीजों को सभी दवाएँ अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराई गईं, वहीं खून की जांच और एक्स-रे की सुविधा भी कैंप में ही उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि कैंप में सबसे अधिक मरीज वायरल फीवर से ग्रसित पाए गए।

#सुल्तानपुर #कूरेभार #स्वस्थनारीसशक्तपरिवार #HealthCamp #MegaCamp #सुल्तानपुरसमाचार #CHCKurebhar #UttarPradeshNews #स्वास्थ्यशिविर #सुल्तानपुरहेल्थ

सुलतानपुर: शहर में लगा “आई लव मोहम्मद” बैनर, अफसरो ने देर रात हटाया गया

Comments are closed.