कूरेभार में बड़ा सड़क हादसा: तीर्थयात्रियों की बस डंफर से टकराई, एक महिला की मौत

15

कूरेभार में बड़ा सड़क हादसा: तीर्थयात्रियों की बस डंफर से टकराई, एक महिला की मौत – 15 घायल।

सुल्तानपुर। जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब अयोध्या से प्रयागराज जा रही तीर्थयात्रियों की बस को एक तेज रफ्तार डंफर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा स्थानीय बाजार के पास हुआ, जिसमें महाराष्ट्र के जलगांव निवासी एक महिला की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर देवानंद तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा पहुँचे अस्पताल तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

कूरेभार थाना अध्यक्ष विजयंत मिश्र ने एक महिला की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है। पुलिस ने डंफर चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे की जांच जारी है।

SultanpurBreaking #KurebharAccident

RoadAccident #TirthYatriBusAccident

SultanpurNews #UttarPradeshNews

BreakingNews #EmergencyResponse

सुल्तानपुर ब्रेकिंग: अमहट चौराहे पर अवैध वसूली! दो पर मुकदमा दर्ज

Comments are closed.