मण्डल अध्यक्ष ने उठाई कर्मचारियों की समस्याएं, सहायक शिक्षा निदेशक को सौंपा पत्र

5

मण्डल अध्यक्ष ने उठाई कर्मचारियों की समस्याएं, सहायक शिक्षा निदेशक को सौंपा पत्र

मुख्य सचिव के आदेश की अनदेखी: मण्डल अध्यक्ष ने सहायक शिक्षा निदेशक से की शिकायत, कर्मचारियों की समस्याओं पर कार्रवाई के निर्देश

सुलतानपुर। मुख्य सचिव के आदेश के बावजूद हर महीने की 15 तारीख को कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक न होने पर मामला तूल पकड़ने लगा है। इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह पिंटू ने अयोध्या मण्डल के सहायक शिक्षा निदेशक कौस्तुभ कुमार सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

पत्र में कहा गया कि मुख्य सचिव ने 12 दिसंबर 2024 को निर्देश जारी किए थे कि विभागाध्यक्ष हर माह 15 तारीख को बैठक कर लंबित समस्याओं का निस्तारण करें। यदि कोई मामला जनपद स्तर पर निस्तारित न हो सके तो उसे शासन स्तर पर भेजा जाए। इसके बावजूद बैठकें नहीं हो रही हैं, जिससे कर्मचारियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक शिक्षा निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों—सुलतानपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, अयोध्या और बाराबंकी—को पत्र भेजकर कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक कराने के निर्देश दिए।

#SultanpurNews #UPShiksha #BasicShiksha #KarmchariSamasya #AkhileshYadav #UPGovt #Sultanpur

सुल्तानपुर: फर्जी प्रमाण पत्र से होमगार्ड की नौकरी पाने वाले आरोपी पर कोर्ट ने FIR का आदेश

Comments are closed.