मण्डलायुक्त ने सुलतानपुर में SIR अभियान, गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण।
मण्डलायुक्त ने एस.आई.आर. अभियान, गोवंश आश्रय स्थल व विकास कार्यों की समीक्षा की।
सुलतानपुर। मण्डलायुक्त द्वारा विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) अभियान के अंतर्गत विकास खंड कुड़वार स्थित कम्पोजिट विद्यालय भण्डरा, परसरामपुर में बनाए गए बूथ संख्या 247, 248, 249 एवं 250 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने बीएलओ से कुल मतदाताओं के सापेक्ष ए.एस.डी. सूची के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बीएलओ द्वारा अवगत कराया गया कि डोर-टू-डोर अभियान एवं गहन समीक्षा के उपरांत उक्त सूची तैयार की गई है। मण्डलायुक्त ने एस.आई.आर. अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समस्त विधानसभाओं के ईआरओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एस.आई.आर. प्रक्रिया के सुचारू संचालन तथा जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा विकास खंड कूरेभार स्थित स्थायी गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंशों के लिए उपलब्ध खान-पान, भूषा, हरा चारा, पेयजल, साफ-सफाई, दैनिक सत्यापन रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे, अलाव एवं भूषा स्टोर रूम की व्यवस्था का जायजा लिया गया।

मण्डलायुक्त ने गोवंशों को ठंड से बचाव एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए गोवंशों को केला एवं गुड़ खिलाया। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, परिवहन, कृषि, बेसिक शिक्षा सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि आम जनमानस को अधिकतम लाभ मिल सके। साथ ही खादी ग्रामोद्योग, परिवहन विभाग के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान, रिफ्लेक्टर लगाने तथा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कों पर साइनेज एवं पेंटिंग कार्य कराने के निर्देश दिए गए।
मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने, सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा अत्यधिक ठंड को देखते हुए अलाव एवं रैन बसेरों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त सुलतानपुर
SIR अभियान सुलतानपुर
विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण
मतदाता पुनरीक्षण अभियान
गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा
विकास कार्य समीक्षा बैठक
सुलतानपुर प्रशासन
कुड़वार विकास खंड
कूरेभार गोवंश आश्रय स्थल
उत्तर प्रदेश प्रशासनिक समाचार
SultanpurNews
Mandalayukt
SIRAbhiyan
VoterRevision
GovanshAshraySthal
DevelopmentReview
UPNews
DistrictAdministration
ElectionUpdate
PublicWelfare
बंधुआकला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगभग दो किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
Comments are closed.