सुलतानपुर: स्पेक्ट्रम इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम, 150 छात्राएँ हुईं जागरूक

11

सुलतानपुर।
थाना कूरेभार पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत मंगलवार को स्पेक्ट्रम इंटर कॉलेज जमौली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में छात्राओं को सशक्त एवं सम्मानपूर्ण जीवन, पुनर्वास संबंधी जानकारी देने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 181, 108, 102, 1930, थानाध्यक्ष कूरेभार का मोबाइल नंबर 9454404345 तथा पुलिस अधिकारियों के महत्वपूर्ण नंबर साझा किए गए।

छात्राओं को यातायात नियमों व साइबर सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित लगभग 150 छात्राएँ मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में थाना कूरेभार से व0उ0नि0 राजेश कुमार यादव, उ0नि0 गिरजेश कुमार, हे0का0 राहुल कुमार, म0हे0का0 अंजूलता सिंह, म0का0 आकांक्षा यादव, म0का0 नेहा पाण्डेय, म0का0 प्रिंयका उपस्थित रहीं।

इसके अतिरिक्त कूरेभार पुलिस द्वारा विभिन्न गांवों व पंडालों में महिलाओं की चौपाल आयोजित कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई।

#MissionShakti #SultanpurNews #KurebharPolice #WomenSafety #CyberSecurity #TrafficRules #HelplineNumbers

सुलतानपुर: दुर्गापूजा महोत्सव 2025 –DM SP द्वारा विसर्जन मार्गों का निरीक्षण

Comments are closed.