कूरेभार का चार्ज संभालते ही एसओ आकांक्षा त्रिपाठी के पास पहुँचे दर्जनों फरियादी।

130

मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी की छात्रा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष

चार्ज संभालते ही थानाध्यक्ष आकांक्षा त्रिपाठी के पास पहुँचे दर्जनों फरियादी, थाने में दिनभर रही चहल-पहल

सुल्तानपुर :- महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जनपद में एक अनोखी पहल चल रही हैं । सोमवार को कूरेभार थाने में स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज, जमोली कूरेभार की कक्षा 10 की छात्रा आकांक्षा त्रिपाठी को कूरेभार थाने का एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर आकांक्षा त्रिपाठी ने थाने में जनसुनवाई करते हुए महिला सुरक्षा, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी।
आकांक्षा त्रिपाठी का कार्यभार ग्रहण करने पर कूरेभार थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया इसी के साथ एक दिन की SHO बनी आकांक्षा ने आने वाले फरियादियों की जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को महिला सुरक्षा, शिक्षा और जागरूकता के साथ ही त्वरित और न्यायसंगत समाधान के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
कूरेभार थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए उसे पुलिस व्यवस्था और कानून-व्यवस्था की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य है कि बेटियां खुद को सक्षम, आत्मविश्वासी और सुरक्षित महसूस करें। आज की यह पहल भविष्य में समाज को नई दिशा देने का काम करेगी।”

छात्रा ने भी इस अनुभव को यादगार बताते हुए कहा कि – “थानाध्यक्ष की भूमिका निभाना मेरे लिए गर्व का पल था। मैंने महसूस किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना कितना जिम्मेदारी भरा कार्य है। अब मैं और भी मेहनत से पढ़ाई करूंगी ताकि समाज की सेवा कर सकूं।”

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं, महिला आरक्षी और स्थानीय महिलाएं भी मौजूद रहीं। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत इस तरह की पहलें बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं।
कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद के.डी न्यूज़ के संवाददाता द्वारा एक दिन की थानाध्यक्ष आकांक्षा त्रिपाठी से पांच सवाल किये जिस पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से सारे सवालों के जबाब दिया।

#MissionShakti #SultanpurNews #AkankshaTripathi #WomenEmpowerment #UPPolice #OneDaySHO #SpectrumHighAcademy #KurebharThana #KDNewsDijital #GirlPower #StudentLeadership

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर

“जब भगवा पर बरसी अभद्रता: शिक्षक नेता की टिप्पणी पर विधायक का करारा जवाब”

खबर पढे।

Comments are closed.