पूर्व मंत्री जंग बहादुर केस में गवाह पर वारंट, कोर्ट ने 16 को तलब किया
पूर्व मंत्री जंग बहादुर सिंह के केस में गवाह पर वारंट, एमपी-एमएलए कोर्ट ने 16 दिसंबर को किया तलब।
सुल्तानपुर। पूर्व मंत्री जंग बहादुर सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चल रहे बहुचर्चित हत्या के मामले में सोमवार को भी अभियोजन पक्ष का मुख्य गवाह जगदम्बा सिंह अदालत में प्रस्तुत नहीं हुआ। लगातार अनुपस्थित रहने पर एमपी-एमएलए की स्पेशल सेशन कोर्ट के जज राकेश यादव ने गवाह के खिलाफ जारी जमानतीय वारंट को यथावत रखते हुए उसे 16 दिसंबर को तलब किया है।
यह मामला 7 अप्रैल 2001 को अमेठी जिले के जगदीशपुर, पूरे मतऊ गौरा निवासी शिवकुमार यादव के भाई राजकुमार यादव की हत्या से जुड़ा है। वादी ने घटना के बाद स्थानीय थाने में पूर्व मंत्री जंग बहादुर सिंह, रामविलास तिवारी, सह-आरोपी अशोक कुमार और विजय कुमार के खिलाफ हत्या की साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
करीब दो दशक से अधिक पुराने इस मामले में प्रगति बाधित होने पर कोर्ट ने नाराज़गी जताते हुए अभियोजन को गवाह की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को निर्धारित है।
SultanpurNews #JangBahadurSingh #MurderCase
MPLACourt #CourtUpdate #UPNews #BreakingNews
Amethi #LegalNews #CaseHearing
सुल्तानपुर: 48 घंटे बाद अमन यादव का अंतिम संस्कार, सुरक्षा कड़ी
Comments are closed.