नगर पालिका में गड़बड़ झाले पर सभासद अखिलेश मिश्रा का हल्ला बोल!
📰 नगर पालिका में गड़बड़ झाले पर सभासद अखिलेश मिश्रा का हल्ला बोल!
सुलतानपुर। नगर पालिका परिषद में विकास कार्यों को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब वार्ड नंबर-2 नारायनपुर के सभासद अखिलेश मिश्रा ने खुलकर आवाज बुलंद की है।
सभासद मिश्रा का कहना है कि—
“नगर पालिका बोर्ड की बैठकों में विकास कार्यों के एजेंडे को तो पास करवा लिया जाता है, मगर सभासदों को न तो जानकारी दी जाती है और न ही उनकी राय ली जाती है। ठेके सीधे चहेती फर्मों को दिए जाते हैं, जो मनमाने ढंग से काम करती हैं। इसका खामियाज़ा हमें और हमारे वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ता है।”
मिश्रा ने आरोप लगाया कि पारदर्शिता के अभाव में कई विकास कार्य गुणवत्ता से दूर हैं। ठेकेदारों द्वारा अधूरे या खराब काम करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हैं।
स्थानीय नागरिकों का भी कहना है कि सड़क, नाली, और सफाई कार्यों में अनियमितता साफ झलकती है। वहीं, कई क्षेत्रों में निर्माण कार्य अधर में लटके हैं।
सभासद ने प्रशासन से मांग की है कि ठेका प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए, स्थानीय सभासदों की राय ली जाए और दोषी ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
नगर निकायों में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग अब स्थानीय स्तर तक गूंजने लगी है। अगर जनप्रतिनिधियों की आवाज़ अनसुनी रही तो जनता का भरोसा तंत्र से उठना तय है।
#सुलतानपुर_खबर
नगरपालिका_सुलतानपुर
AkhileshMishra
सभासदकीआवाज़
नगरपालिका_घोटाला
SultanpurNews
SultanpurLive
SultanpurUpdate
LocalIssues
DevelopmentDebate
जनताकीआवाज़
UPNews
UttarPradeshNews
SultanpurViral
GroundReport
नगरपालिका_विवाद
VoiceOfSultanpur
KDNewsDijital
महिला स्टाफ नर्स से अशोभनीय व्यवहार डॉक्टर पर FIR, वायरल ऑडियो से मचा हड़कंप
Comments are closed.