नारायणपुर बिसानी में गैंगवार: फायरिंग और बमबाजी से दहला गांव, कई नामजद
नारायणपुर बिसानी में गैंगवार: फायरिंग और बमबाजी से दहला गांव, कई नामजद
📄 खबर:
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के नारायणपुर बिसानी गांव में दो गुटों के बीच शुरू हुई तनातनी अब गैंगवार का रूप ले चुकी है। पिछले दिनों से चल रहे विवाद ने मंगलवार की रात फायरिंग और बमबाजी तक का रूप ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहात कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि सभी घटनाओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पहला हमला – 14 अगस्त
नरायणपुर निवासी अविनाश यादव ने तहरीर दी कि 14 अगस्त की शाम वह प्रिंस यादव और सक्षम यादव के साथ प्रतापगंज बाजार में डेयरी पर दूध बेचने जा रहे थे। तभी शरब उर्फ प्रफुल तिवारी, रवि यादव और उनके 4-5 साथी मोटर साइकिल तोड़ते हुए हॉकी, डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने 20 अगस्त को नामजद मुकदमा दर्ज किया।
पलटवार – 30 अगस्त
जांच शुरू भी नहीं हुई थी कि 30 अगस्त को प्रफुल तिवारी और उसके साथी उमेश यादव पर हमला करने का आरोप लेकर दूसरी तहरीर दर्ज हुई। आरोप है कि संतोष यादव, राजेश यादव, अमित दुबे, रामकुमार दुबे और रामबहादुर यादव ने धारदार हथियारों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।
गोलियों और बमबाजी की रात – मंगलवार
मंगलवार की रात करीब 8 बजे गांव में फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई। आरोप है कि अमित दुबे और राजेश यादव पर विपक्षी गुट के प्रफुल तिवारी, उमेश यादव, आशीष कुमार, सौरभ और श्याम मुरारी ने जानलेवा हमला किया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मौके से विस्फोटक पदार्थ के अवशेष बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि अभी तक इस घटना पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग: मिलावटखोरों पर प्रशासन का शिकंजा, मिठाई की दुकानों पर छापा
Comments are closed.