ओपी राजभर का कांग्रेस-सपा-बसपा पर हमला, सुल्तानपुर में विभाग पर उठाए सवाल

37

सुल्तानपुर ब्रेकिंग: ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, कांग्रेस-सपा-बसपा पर साधा निशाना

सुलतानपुर।
सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को सुल्तानपुर में कांग्रेस, सपा और बसपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने संभल जिले में हो रहे हिंदू पलायन को इन दलों की देन बताते हुए कहा कि संवेदनहीन नीतियों के चलते ही वहां हिंदुओं का प्रतिशत घटा है।

राजभर ने बिहार की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को “दगा कारतूस” करार दिया।

जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मंत्री के सामने पंचायत राज विभाग से जुड़ी अनियमितताओं के कई मामले सामने आए। ग्रामीणों ने हैंडपंप रिबोर, ग्राम विकास कार्यों, शौचालय निर्माण समेत कई योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत की।

हाईकोर्ट से सुल्तानपुर की प्रधान नीलम देवी को झटका, बहाली याचिका खारिज

Comments are closed.