सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में ओएसटी सेंटर का सीएमएस ने किया शुभारंभ
ओएसटी सेंटर का स्वशासी मेडिकल कॉलेज परिसर में शुभारंभ
सुल्तानपुर।
स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के परिसर में डायलिसिस सेंटर के पास स्थित पुराने पर्चा कक्ष में ओएसटी (Opioid Substitution Therapy) सेंटर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन सिंह, सुप्रसिद्ध मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सहाबुद्दीन, मैट्रन मूर्ता अंजलि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
यह केंद्र नाको (NACO – National AIDS Control Organisation) द्वारा संचालित है। नशा पीड़ित रोगियों को यहाँ उपचार के लिए प्रताप सेवा समिति लाएगी।
संस्था के सचिव विजय विद्रोही ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और सहयोग देंगे।
सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज, OST Centre Sultanpur, ओएसटी सेंटर शुभारंभ, डॉ आरके मिश्रा, प्रताप सेवा समिति, नाको OST प्रोग्राम, नशा मुक्ति केंद्र सुल्तानपुर, Sultanpur News, Medical College News
Asia Cup 2025: भारत की धमाकेदार जीत, UAE को 9 विकेट से हराया
Comments are closed.