दबिश पर गई पुलिस टीम पर हमला: दरोगा–सिपाही घायल, सर्विस रिवॉल्वर लूटकर
दबिश पर गई पुलिस टीम पर हमला: दरोगा–सिपाही पीटे, सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल लूटकर फरार
हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा लाला का पुरवा गांव में सनसनी।
सुल्तानपुर। गुरुवार सुबह हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा लाला का पुरवा गांव में पुलिस टीम पर हुए हमले से हड़कंप मच गया। अयोध्या के कुमारगंज थाने की टीम वांछित वारंटी आदर्श सिंह पुत्र दशरथ सिंह को दबोचने सिविल ड्रेस में पहुंची ही थी कि आरोपी और उसके परिजनों ने अचानक हमला बोल दिया।
आरोप है कि आदर्श सिंह, दशरथ सिंह और घरवालों ने
उपनिरीक्षक अकील हुसैन,
उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही,
और कांस्टेबल उमेश गौतम
पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमलावर उपनिरीक्षक अकील हुसैन की सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही कुमारगंज, इनायतनगर, हलियापुर और बल्दीराय थानों की भारी फोर्स गांव में पहुंची और आरोपियों की घेराबंदी शुरू की, लेकिन देर शाम तक सभी आरोपी फरार रहे।
सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।
उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही की तहरीर पर 5 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घर की दो महिलाओं को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है।
Sultanpur News
Haliapur Police Attack
Uttar Pradesh Crime
Ayodhya Police
Police Team Assault
Service Revolver Loot
Breaking News
Crime Incident
UP Police Action
KumarGanj Thana
फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर को व्यक्तिगत रूप से तलब किया
Comments are closed.