पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने 68 लाख की तीन सड़कों का किया लोकार्पण

3

पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने 68 लाख की लागत से बनी तीन सड़कों का किया लोकार्पण


सुल्तानपुर। नगर क्षेत्र के पयागीपुर वार्ड अंतर्गत नई बस्ती सीतानगर मोहल्ले में नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित तीन सीसी सड़कों व नालियों का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने विधिवत पूजन-अर्चन कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि नगर के चौमुखी विकास के लिए नगर पालिका पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अयोध्या–प्रयागराज मुख्य मार्ग के किनारे स्थित सीतानगर नई विकसित कॉलोनी की सड़कें लंबे समय से जर्जर अवस्था में थीं, जिससे जलभराव की गंभीर समस्या बनी रहती थी। स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से सड़क व नाली निर्माण की मांग की जा रही थी।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर पालिका द्वारा 68 लाख रुपये की लागत से तीन सीसी सड़कों व नालियों का निर्माण कराया गया है, जिसका आज लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नगर क्षेत्र में कई सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, साथ ही वार्डों व मुख्य मार्गों को प्रकाशमय करने का भी कार्य किया जा रहा है।


इसके साथ ही नगर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य से ऑक्सीजन वन, तालाबों के सृजन व जीर्णोद्धार तथा महापुरुषों के नाम पर सड़कों के नामकरण का कार्य भी किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने पयागीपुर वार्ड में विशेष ध्यान देते हुए नए तालाब के सृजन और मरी माई धाम के विकास की भी शीघ्र घोषणा की, जिस पर स्थानीय लोगों ने तालियों के साथ स्वागत करते हुए आभार जताया।
पालिकाध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें।
कार्यक्रम का संयोजन स्थानीय सभासद गिरीश कुमार मिश्र ने किया, जबकि संचालन सभासद प्रवीण मिश्र ने किया। इस मौके पर सभासद अखिलेश मिश्र, प्रवीण मिश्र, अरुण कुमार तिवारी, देवानंद, संदीप गुप्ता, अरशद हबीब, सहित अभिषेक मिश्र, अमिताभ द्विवेदी, धर्मदेव तिवारी, रविंद्र सिंह, इंद्रभूषण तिवारी, राम लखन यादव, दिनेश नारायण पांडेय, राम जियावन कोरी सहित भारी संख्या में स्थानीय जनमानस व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

SultanpurNews

नगरपालिका

PraveenAgrawal

विकासकार्य

CCRoad

नगरविकास

SultanpurMunicipality

UPNews

Comments are closed.