प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर 47 पोलों पर लगी एलईडी लाइटें,हुआ लोकार्पण।

12

प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर 47 पोलों पर लगी एलईडी लाइटें, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने किया लोकार्पण


सुलतानपुर। नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा आगामी दुर्गापूजा के पूर्व शहर को रोशन व भव्य बनाने के क्रम में रविवार को प्रयागराज मार्ग पर नवजीवन अस्पताल से पयागीपुर चौराहे तक डिवाइडर पर डिजाइनर ब्रैकेट युक्त 47 ऑक्टागोनल पोल एवं दोनों ओर 120 वाट की एलईडी लाइटें लगाई गईं। प्रत्येक पोल को तिरंगा स्ट्रिप लाइटों से सजाया गया।

पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने विधि-विधान से पूजन कर शिलापट का अनावरण एवं लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि दशहरा मेले से पहले नगर की सभी लाइटें दुरुस्त कराई जा रही हैं और आगे बस स्टेशन से गभड़िया-अमहट तक भी इसी तरह लाइटें लगाई जाएंगी।

इस मौके पर सभासद अखिलेश मिश्र, गिरीश मिश्र समेत अनेक गणमान्य व विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर

50 से ज्यादा केस वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार,Ajay Nona Encounter Sultanpur:

सुल्तानपुर ब्रेकिंग: ई-रिक्शा पर गिरने से वृद्ध की मौत | धनपतगंज थाना क्षेत्र की घटना

Comments are closed.