निजी विद्यालयों को बढ़ावा देने पर सदन में उठा सवाल, विधायक ताहिर खान ने घेरा

4

लखनऊ/सुल्तानपुर ब्रेकिंग | सदन में निजी विद्यालयों का मुद्दा
लखनऊ। योगी सरकार द्वारा निजी विद्यालयों को बढ़ावा दिए जाने के मुद्दे को लेकर विधानसभा में तीखी बहस देखने को मिली। सुल्तानपुर से विधायक ताहिर खान ने सदन में यह विषय जोर-शोर से उठाया और सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल खड़े किए।

पूरी खबर KD NEWS DIGITAL चैनल पर।

कोडिन कफ सिरप पर सदन में घमासान | योगी के बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार


विधायक ताहिर खान ने कहा कि यदि निजी विद्यालयों को लगातार बढ़ावा दिया गया और फीस में बढ़ोतरी होती रही, तो निर्धन और गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। ऐसे में वे न केवल पढ़ाई से दूर होंगे, बल्कि भारत के भविष्य निर्माण में अपना योगदान भी नहीं दे पाएंगे।
उन्होंने सरकार से मांग की कि विकसित देशों की तर्ज पर हर जिले में बेहतरीन और उच्चस्तरीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की जाए, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। ताहिर खान ने कहा कि गरीबी से जूझ रहे हिंदू, मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोगों को यदि समान अवसर मिलेंगे, तभी शिक्षा के जरिए समाज और देश का समग्र विकास संभव है।
विधायक के इस बयान के बाद सदन में शिक्षा व्यवस्था और निजीकरण को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

#LucknowNews #SultanpurNews #TahirKhan #EducationPolicy #PrivateSchools #UPPolitics #VidhanSabha #BreakingNews

सुल्तानपुर में भीषण ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित

Comments are closed.