टोल प्लाजा पर सीसीटीवी का दुरुपयोग: कपल्स के वीडियो से वसूली, बड़ा खुलासा |
🚨 सुल्तानपुर ब्रेकिंग 🚨
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा खुलासा — एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के 4 कर्मचारी ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार, एक फरार।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लगे एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) में तैनात कर्मचारियों द्वारा की जा रही शर्मनाक और गंभीर आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश होते ही जिले में हड़कंप मच गया। हलियापुर थाना स्थित टोल प्लाजा पर तैनात इन कर्मचारियों पर यात्रियों की निजी जिंदगी में दखल देते हुए सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग करने और कपल्स व नवदंपत्तियों के निजी पलों को रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप है।
जैसे ही शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंची, मामले ने तूल पकड़ लिया और तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई और ATMS के चारों कर्मचारियों को तत्काल टर्मिनेट कर दिया गया।
तीन आरोपी गिरफ्तार, चौथा अभी भी फरार — पुलिस की दबिश जारी
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में बुधवार को पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों — आशुतोष सरकार, अभिषेक तिवारी और प्रमोद कुमार पटेल को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ₹5000 नकद भी बरामद हुए हैं।
थानाध्यक्ष तरुण पटेल की टीम — उपनिरीक्षक रफ्फन खाँ, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र पाल सिंह, कांस्टेबल शीलू राठौर और अनूप कुमार — ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।
एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है।
आरोपों में क्या शामिल?
जांच में सामने आया कि ये कर्मचारी—
एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का गलत इस्तेमाल करते थे
कपल्स, नवदंपत्तियों और राहगीरों के निजी पलों की रिकॉर्डिंग करते थे
वीडियो दिखाकर ब्लैकमेलिंग और वसूली करते थे
पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे
कुछ मामलों में पैसे वसूलने के बाद भी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए गए
इस घिनौनी हरकत से कई लोगों की निजता गंभीर रूप से भंग हुई है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा और निगरानी प्रणाली की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इस मामले ने ATMS और टोल प्लाजा संचालन पर भी निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर किया है।
पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है, और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
SultanpurBreaking
PurvanchalExpressway
ATMSScandal
CCTVMisuse
BlackmailingCase
UPNews
SultanpurNews
CrimeNews
TollPlazaCase
UPLatest
लंभुआ में बड़ा सड़क हादसा: टैंकर ने रौंदे कई वाहन, 10 लोग गंभीर | Sultanpur
Comments are closed.