पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर महिलाओं की वीडियो क्लिप बनाकर धमकी, मैनेजर पर FIR
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर महिलाओं की गोपनीयता भंग का बड़ा मामला, टोल मैनेजर पर मुकदमा दर्ज।
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर टोल प्लाज़ा पर सीसीटीवी कैमरों के गलत इस्तेमाल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिलाओं के कथित तौर पर अश्लील व गोपनीय वीडियो क्लिप बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में टोल मैनेजर आशुतोष विश्वास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना हलियापुर के उपनिरीक्षक रफ्फन खां की तहरीर के आधार पर दर्ज एफआईआर में आरोप है कि मैनेजर आशुतोष विश्वास सर्विलांस सिस्टम की आड़ में जरई कला, हलियापुर और गौहनिया क्षेत्रों की महिलाओं की गतिविधियों पर अवैध रूप से नजर रखता था। कैमरों से वीडियो क्लिप निकालकर उन्हें अपने निजी मोबाइल में सेव करना भी सामने आया है।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी ने 25 अक्टूबर की एक फुटेज वायरल करने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, एक कार की वीडियो रिकॉर्डिंग को भी अवैध रूप से कॉपी कर संबंधित लोगों पर दबाव बनाने की कोशिश की गई।
सूचना मिलते ही टोल प्रबंधन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सर्विलांस रूम की जांच में कई संदिग्ध वीडियो क्लिप, रिकॉर्ड व डिजिटल सबूत बरामद हुए। इसके बाद पूरे सीसीटीवी सिस्टम को सील कर दिया गया और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने मामले को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। तकनीकी टीम यह जांच रही है कि कितने समय से और किन-किन लोगों की क्लिपिंग अवैध रूप से तैयार की जा रही थी।
Comments are closed.