“राज्य सूचना आयुक्त 18 अक्टूबर को विजेथुआ महाबीरन महोत्सव में होंगे शामिल”

4

राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह का आगमन कल

विजेथुआ महाबीरन महोत्सव में होंगे शामिल

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश सूचना आयोग, लखनऊ के राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह 18 अक्टूबर को जिले के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल विजेथुआ महाबीरन धाम का दौरा करेंगे। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री सिंह सुबह 10ः00 बजे अपने लखनऊ स्थित आवास 123 बी, इंदिरानगर से प्रस्थान करेंगे। वे सुलतानपुर फोरलेन मार्ग से होते हुए सीधे विजेथुआ महोत्सव पहुंचेंगे, जहां वे धार्मिक अनुष्ठान एवं महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

#राज्यसूचनाआयुक्त #वीरेन्द्रप्रतापसिंह #विजेथुआमहाबीरनमहोत्सव #सुलतानपुर #उत्तरप्रदेशसूचनाआयोग #धार्मिकअनुष्ठान #महोत्सव2023 #सुलतानपुरयात्रा #विजेथुआधाम #महाबीरन_महोत्सव

Comments are closed.