राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर बाबा करारी दास मंदिर में प्रसाद वितरण | सुलतानपुर
📰 खबर
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाबा करारी दास मंदिर पर होगा भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम।
सुलतानपुर।
अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर जनपद सुलतानपुर के राघवपुर-इरुल स्थित बाबा करारी दास मंदिर परिसर में 22 जनवरी 2026 को भव्य प्रसाद वितरण एवं धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
आयोजन का उद्देश्य भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में जमुना प्रसाद, संजीव सिंह, सुजीत सिंह, सचिन एवं शिवम यादव सहित अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
Comments are closed.