सुल्तानपुर के मोची रामचेत का निधन, राहुल गांधी की मदद से सजी थी जिंदगी

22

📰 नहीं रहे मोची रामचेत‌, गरीबी से लड़ते-लड़ते हार गए जिंदगी की जंग

राहुल गांधी की मदद से बदली थी जिंदगी, लेकिन बीमारी ने छीन ली उम्मीद

📍सुल्तानपुर – कूरेभार थाना क्षेत्र के ढेसरुआ गांव निवासी मोची रामचेत का कैंसर और टीबी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

बीते वर्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुल्तानपुर आगमन के दौरान अचानक रामचेत की गुमटी पर रुके थे। बातचीत में उन्होंने रामचेत की आर्थिक स्थिति देखकर मदद का आश्वासन दिया था।
राहुल गांधी ने बाद में अत्याधुनिक जूता सिलाई मशीन और कच्चा माल भेजवाकर उनके काम को नया सहारा दिया था। कुछ ही महीनों में रामचेत का काम पटरी पर आने लगा था, लेकिन तभी बीमारी ने उनकी उम्मीदें तोड़ दीं।

राहुल गांधी की पहल पर रामचेत का इलाज प्रयागराज में कराया जा रहा था, लेकिन हालत गंभीर होने से आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
गांव के लोगों ने बताया कि रामचेत मेहनती, स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर इंसान थे, जिन्होंने गरीबी में भी हार नहीं मानी।

उनके निधन से गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने सरकार से आर्थिक सहायता और परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था की मांग की है।

रामचेत मोची के निधन की सूचना पर पहुँचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण दी स्वर्गीय रामचेत को श्रद्धांजलि अमेठी से सांसद प्रतिनिधि बृजेश तिवारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, पूर्व प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी वरुण मिश्र लाल पद्माकर सिंह सहित दर्जनों नेता पहुँचे कूरेभार रामचेत के पैतृक आवास

#SultanpurNews #RahulGandhi #RamchetMochi #HumanStory #UPNews #Congress #SocialHelp

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर।

“बिहार चुनाव 2025: जनता का मूड बदल गया! अबकी बार साख बनाम सत्ता की लड़ाई”

Comments are closed.