हम रिटायर हैं पर टायर्ड नहीं : आईपीएस दुर्गा चरण मिश्रा

48

हम रिटायर हैं, पर टायर्ड नहीं : आईपीएस दुर्गा चरण

2047 तक विकसित भारत का संकल्प – शासन स्तरीय टीम ने रखी बात

सुलतानपुर :
भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की राह पर तेजी से कदम बढ़ाने के लिए गठित शासन स्तरीय पाँच सदस्यीय टीम सुलतानपुर दौरे पर रही। बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में टीम के वरिष्ठ सदस्य व रिटायर्ड आईपीएस दुर्गा चरण मिश्रा ने साफ कहा – “हम सेवा निवृत्त हैं, लेकिन थके नहीं हैं। यह मिशन हम सबका है।”

मिश्रा ने स्पष्ट किया कि सरकार ने टीम को किसी प्रकार के प्रशासनिक अधिकार नहीं दिए हैं, लेकिन जनता की समस्याओं और स्थानीय सुझावों को सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुँचाने का काम वे पूरी ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने कहा – “रोजगार बढ़ाने और योजनाओं को ज़मीनी हकीकत तक पहुँचाने की हर बात सरकार तक जाएगी।”

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहा कि शासन की मंशा को जन-जन तक पहुँचाना ही हमारी प्राथमिकता है। वहीं जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

IPS दुर्गा चरण मिश्रा |

विकसित भारत 2047 |

सुलतानपुर पत्रकार वार्ता |

यूपी शासन स्तरीय टीम |

रिटायर्ड आईपीएस |

रोजगार सुझाव यूपी |

सुल्तानपुर: TIT अनिवार्यता आदेश से शिक्षक समाज प्रदेशव्यापी संघर्ष की तैयारी

Comments are closed.